क्रिकेट
T20 World Cup: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने जीता आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का खिताब
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी हासिल की हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर खिताब जीत लिया।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से टीम को जीत दिलाई। स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है।
विजेता टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने आए कप्तान बटलर ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए। जबकि हेल्स 1 रन बनाकर आउट हो गए । जिसके बाद साल्ट ने 10 और हैरी ब्रुक ने 20 रन बनाए। इसके अलावा मोईन 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट सैम करन ने लिए, सैम के अलावा आदिल रासीद, क्रिस ने 2-2 और स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाया।
पाकिस्तान की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आए सलामी बल्लेबाज रिजवान और कप्तान बाबर आज़म ने 47 रनों की साझेदारी की। जहां रिजवान ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए, वहीं कप्तान बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद मसूद और शादाब खान ने पारी को संभाला। मसूद ने 38 रन और शादाब ने 20 रन बनाकर योगदान दिया, लेकिन ट्रॉफी हासिल न कर सके। बता दें इंग्लैंड ने 12 साल बाद टी20 विश्व कप का यह खिताब जीता हैं। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।