क्रिकेट
T20 World Cup: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से दी शिकस्त
इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरे पर फिसल गई। अब उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराते हुए खुद को बाहर होने से बचा लिया हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 179 रन बनाया। इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी और हार गई।
इंग्लैंड की तरफ से जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर ने 47 गेंदों में 73 रन बनाए तो वहीं हेल्स ने 40 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।
इंग्लैंड की इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका भी दे दिया। इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे से तीसरे पर फिसल गई। अब उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टॉप पर न्यूजीलैंड का कब्जा हैं।