क्रिकेट
T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए, हुसैन ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को हुए टी20 विश्व मुकाबले मैं बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की बहुत कोशिशों के बावजूद टीम 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और हार गई।
विजेता टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ी नजमुल हुसैन शांतो ने बनाए, हुसैन ने 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल हैं। वहीं जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, जबकि हुसैन और रहमान ने 2-2 विकेट लिए।
बता दें 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी लेकिन उस पर मुसद्दिक़ हुसैन ने ब्लेसिंग मुज़ाराबानी को स्टंप आउट कर दिया।
उस समय लगा कि बांग्लादेश 5 रनों से मैच जीत गया है और टीमें स्टेडियम से बाहर आने लगीं लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया और आख़िरी फ़्री हिट की गेंद खेलने के लिए वापस बल्लेबाज़ मैदान पर आए। जिसके बाद मुसद्दिक़ हुसैन की अंतिम गेंद पर ब्लेसिंग कोई शॉट नहीं लगा पाए और बांग्लादेश ने तीन रन से मैच अपने नाम कर लिया।