क्रिकेट
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से दी मात
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
टी20 विश्व कप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं आयरलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। लेकिन टकर की यह शानदार पारी भी टीम को जीत ना दिला सकी।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मिलकर शानदार काम किया। जबकि आयरलैंड की तरफ से बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
बता दें इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। चार मैच में दो जीत और एक मैच ड्रॉ होने से उनके पास 5 अंक हैं। जबकि आयरलैंड चौथे स्थान पर हैं।