क्रिकेट
T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराया
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया हैं।
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के अभियान को जारी रखा हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए लक्ष्य को पूरा करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। मैक्सवेल के अलावा मिचेल मार्श ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए। वही अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 23 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रन बनाने थे, लेकिन वह 17 रन ही बना सका। अफगानिस्तान के लिए राशिद के अलावा गुलबदीन नायब ने 39 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 30 रन बनाए।
वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए जैम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 तो वहीं केन ने 1 विकेट चटकाया। जबकि अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट नवीन उल हक़ ने लिए।
बता दें ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी, क्योंकि अगर श्रीलंका की टीम मैच जीत जाती है तो वह इंग्लैंड को बाहर कर देगी। श्रीलंका के चार मैच में चार अंक हैं। इंग्लैंड के चार मैच में पांच अंक हैं। श्रीलंका जीतता भी है तो उसके छह अंक होंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के सात अंक को पीछे नहीं छोड़ पाएगा। वहीं, इंग्लैंड जीतता है तो उसके सात अंक हो जाएंगे और वह बेहतर नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचा जाएगा।