क्रिकेट
T20 Rankings: गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी को भी हुआ फायदा
दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से बस एक कदम पीछे रह गई हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने से बस एक कदम पीछे रह गई हैं।
मंगलवार को आईसीसी द्वारा जारी टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दूसरे स्थान पर जगह बनाने में सफल हो गई हैं। जिसके बाद उनकी निगाहें शीर्ष बनने पर रहेंगी, जहां फिलहाल इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन विराजमान हैं।
बता दें दीप्ति के अभी 737 अंक हैं और उन्हें नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला में नौ विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज 25 साल की ऑफ स्पिनर दीप्ति और इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन के बीच अब सिर्फ 26 अंक का अंतर है।
त्रिकोणीय श्रृंखला में चार विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नोनकुलुलेको मलाबा भी एक स्थान के फायदे से 732 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
दीप्ति के अलावा भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ भी चार स्थान के फायदे से 14वें पायदान पर पहुंच गई हैं।