क्रिकेट
अबू धाबी टी10 लीग में खेलते नजर आएंगे पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना
अबू धाबी टी10 लीग का छठा संस्करण 23 नवंबर से शुरू हो रहा है
भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना एक बार फिर मैदान पर खेलते नजर आयेंगे। रैना जल्द ही शुरू होने वाली अबू धाबी टी10 लीग में अपना जलवा बिखरते हुए दिखेंगे। सुरेश रैना और डेक्कन ग्लैडिएटर्स बीच यह आधिकारिक करार हुआ हैं। जिसके बाद रैना की संयुक्त अरब अमीरात स्थित फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में शुरुआत होगी।
पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कुछ समय पहले ही आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसका मतलब रैना मुख्य रूप से अब बीसीसीआई के साथ अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं और वह विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में भाग ले सकते हैं।
बता दें अबू धाबी टी10 लीग का छठा संस्करण 23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें डेक्कन ग्लैडिएटर्स का पहले दिन टीम अबू धाबी से सामना होगा।
गौरतलब है कि रैना वर्तमान में आईपीएल लीग में पांचवें सबसे अधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 205 मैचों में 136.73 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।