क्रिकेट
पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति के खेलने की संभावना नहीं: ऋषिकेश कानिटकर
स्मृति मंधाना को चोट आई थी जिस वजह से यह आशंका जताई जा रही थी कि वह रविवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत आ गई हैं। टीम की दमदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को चोट आई थी जिस वजह से यह आशंका जताई जा रही थी कि वह रविवार को होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगी। अब इस को बात को कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने बताया हैं।
कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा, ''स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी।"
कानिटकर ने कहा, ''आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है।"
बता दें इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।
स्मृति के अलावा हरमनप्रीत भी चोटिल थी जिस वजह से उन पर भी शंका जताई जा रही थी। हरमनप्रीत के बारे में कोच ने कहा, "हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं।"