क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला बनी स्मृति मंधाना
स्मृति से पहले कप्तान हरमनप्रीत एकमात्र ऐसी भारतीय खिलाड़ी थी जिन्होंने 100 या उससे अधिक टी-20 मैच खेले हैं।
एशिया कप में सोमवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से हराते हुए शानदार जीत पक्की की। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और कामयाबी हासिल की हैं।
स्मृति मंधाना ने इस मैच के जरिए टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हरमनप्रीत के बाद स्मृति ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले कप्तान हरमनप्रीत एकमात्र ऐसी भारतीय खिलाड़ी थी जिन्होंने 100 या उससे अधिक टी-20 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत ने भारत के लिए 135 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,647 रन बनाए हैं।
वहीं दमदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक 100 मैचों में 26.96 की औसत से 2,373 रन जड़े है। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 86 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के साथ 17 अर्धशतक बनाए हैं।
आपको बता दें टी 20 में सबसे जयादा मैच न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने खेलें हैं, वह 136 टी-20 मैच खेल चुकी हैं । सुजी के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत और इंग्लैंड की डेनियल व्याट दूसरे स्थान पर आती हैं।