Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

स्मृति मंधाना बनी वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली भारतीय महिला

स्मृति मंधाना मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद इस प्रारूप में 3000 रन के अंक तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं

स्मृति मंधाना बनी वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाली भारतीय महिला
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 21 Sep 2022 3:51 PM GMT

स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान शिखर धवन और विराट कोहली के बाद सबसे तेज 3000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाली भारत की सबसे तेज खिलाड़ी बन गईं। धवन ने जहां 72 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए तो वहीं, कोहली ने 75 पारियों में ऐसा किया। मंधाना ने कोहली से एक अधिक पारी खेली और अपनी 76वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। दूसरे वनडे में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरीं मंधाना ने जैसे ही अपनी पारी में 17 रन के आंकड़े को पार किया तो उन्होंने 3 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 76वें वनडे में की 76वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए हासिल की। मंधाना बुधवार को 51 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर आउट हुईं।

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज ने 2013 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बाद इस प्रारूप में 3000 रन के अंक तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर के मामले में मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 88 पारियों में 3000 रन की उपलब्धि हासिल की थी।

बता दें कि कुल 22 महिला खिलाडिय़ों के पास 3000 से अधिक एकदिवसीय रन हैं। लेकिन स्मृति इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे बेलिंडा क्लार्क (62 पारियां) और मेग लैनिंग (64 पारियां) का नाम है। बता दें कि मंधाना ने बीते दिनों होव में 99 गेंदों में 91 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को पहला मैच 7 विकेट से जितवाया था। अब दूसरे मैच में उनके बल्ले से 40 रन निकले हैं।

76 मैच में बनाए 3023 रन

26 वर्षीय स्मृति के नाम 76 मैच की 76 पारियों में 42.11 के औसत और तकरीबन 85 के स्ट्राइक रेट के साथ 3023 रन दर हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं। 135 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

Next Story
Share it