क्रिकेट
श्वेता सहरावत करेंगी न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी वाली घरेलू श्रृंखला में अंडर-19 महिला टीम की कप्तानी
सौम्या तिवारी को उपकप्तान के रूप में चुना गया हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला में भारत की अंडर-19 महिला टीम की कमान श्वेता सहरावत के हाथों में सौंपी गई हैं। जबकि सौम्या तिवारी को उपकप्तान के रूप में चुना गया हैं। दोनों देशों के बीच होने वाली श्रृंखला का आयोजन 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच मुंबई में होना हैं।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 22 और 24 नवंबर को मुंबई में दो टी20 मैच खेलेंगे। इस श्रृंखला का मुख्य मकसद दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक शुरू होने वाले महिला अंडर-19 विश्व कप के लिये भारत की तैयारियों को मजबूत करना हैं।-
अंडर-19 भारतीय महिला टीम-
श्वेता सहरावत (कप्तान), शिखा शलोत, त्रिशा जी, सौम्या तिवारी (उप कप्तान), सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तितास साधु, फलक नाज और शबनम एमडी।