Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

महिला टी20 विश्व कप के लिए 14 महीने बाद शिखा पांडे की वापसी

भारतीय टीम विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगी।

shikha pandey
X

शिखा पांडे

By

Bikash Chand Katoch

Published: 29 Dec 2022 10:45 AM GMT

बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया। 28 दिसंबर को घोषित की गई टीम में ऑलराउंडर शिखा पांडे की वापसी हुई। शिखा की करीब 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। भारतीय टीम विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा। महिला टी20 विश्व कप 10 से 26 फरवरी तक खेला जाएगा।

14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर शिखा पांडेय की 14 महीने बाद वापसी हुई है। उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के अलावा टी20 महिला विश्व कप के लिए भी भारतीय दल में शामिल किया गया है्। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था, जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी टीम में वापसी हालांकि दर्शाती है कि भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में अधिक विकल्प नहीं हैं। शिखा उपयोगी ऑलराउंडर हैं। अगर उन्होंने टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया तो फिर उन्हें विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है। तीन देशों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज भारतीय टीम के लिए तैयारी का बेहतरीन विकल्प है।

शिखा पांडे का करियर

शिखा पांडे ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री की। कुछ मौकों को अगर छोड़ दिया जाए तो वह ज्यादातर टीम में बनी रहीं। उन्होंने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। शिखा ने भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट, 55 एक दिवसीय और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 55, एक दिवसीय में 512 और टी20 में 207 रन दर्ज हैं। इसके अलावा शिखा ने टेस्ट में 4, एक दिवसीय में 75 और टी20 में 40 विकेट चटकाए हैं।

टीम में वापसी पर दी पहली प्रतिक्रिया

भारतीय टीम में वापसी के बाद शिखा पांडे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया। फोटो में दीवाल पर पोस्टर लगी है। पोस्टर में लिखा है, 'हमारा सबसे बड़ा विकास हमारे सबसे बुरे समय से आता है। बढ़ते रहो।' इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैंने इस छोटे से पोस्टर को फरवरी में अपने बेडरूम की दीवार पर पुष्टि के तौर पर लगाया था। मेरा दिल उन सभी के लिए आभार से भर गया है जो इस मेरे साथ खड़े रहे और मैं आप सभी की शुभकामनाओं से धन्यवाद करती हूं।

Next Story
Share it