क्रिकेट
सचिन तेंदुलकर को रोल मॉडल मानती है अंडर-19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा
शेफाली को आज कल लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद आ रही है
अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। अंडर-19 टी20 विश्व कप में शेफाली ने दो मैचों में शानदार पारियां खेली हैं। दमदार खिलाड़ी शेफाली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना रोल मॉडल मानती हैं। इसके अलावा उन्हें लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद आ रही हैं।
शेफाली ने अपने आदर्श को लेके कहा, "मुझे लगता है कि आजकल मुझे लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद है क्योंकि वह बहुत अच्छा हिट कर रहा है, और निश्चित रूप से बड़े होते क्रिकेट खेलते हुए मैं सचिन तेंदुलकर सर को देखा करती थी। तो बेशक सचिन सर भी मेरे आदर्श हैं और मैं उन्हें देखना पसंद करती हूं।' वह कैसे खेल खेल रहे है और वह बहुत शांत है। और मैं भी उससे ऐसा ही कुछ सीखने के बारे में सोच रही थी।"
अंडर-19 विश्व को लेकर शेफाली ने कहा, "बेशक यह बहुत अच्छा है, यह मेरा पहला और आखिरी अंडर-19 विश्व है, लेकिन निश्चित रूप से बहुत रोमांचक है। हमारे पास एक अच्छी टीम है, हम वास्तव में आनंद ले रहे हैं और मुझे आशा है कि हम अच्छा करेंगे और निश्चित रूप से हम विश्व कप भारत में होंगा और हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।"
बता दें विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने दो मैच खेले है और दोनों में ही जीत हासिल की हैं। भारत का अगले राउंड में खेलना लगभग तय हो चुका है। ग्रुप स्टेज में अब भारत को सिर्फ स्कॉटलैंड के साथ खेलना बाकी रह गया हैं।