क्रिकेट
U19 Women's World Cup: जीत के बाद कप्तान शेफाली वर्मा की आंखों में खुशी के आंसू - देखे Video
मैच प्रजेंटेशन के दौरान शेफाली सवालों का जवाब देने से पहले ही भावुक हो गईं और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे।
शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा इमोशनल हो गईं। जीत के बाद शेफाली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।
भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से रौंदकर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को शानदार तोहफा दिया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान शेफाली सवालों का जवाब देने से पहले ही भावुक हो गईं और उनके आंखों से आंसू निकलने लगे।
शेफाली के इस तरह भावुक होने पर प्रजेंटर ने कहा, "हमें आपको इस तरह रोते देखने का बुरा नहीं लग रहा है। हमारे पास काफी समय है।"
मैच के बाद प्रजेंटेशन में बात करते हुए शेफाली ने कहा, "जिस तरह से ये लड़कियां खेली हैं और इन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया है, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक लाजवाब अनुभव है। स्टाफ को शुक्रिया जिस तरह से उन्होंने हमें हर दिन सपॉर्ट किया वह बहुत अच्छा था। खिलाड़ियों ने भी मेरा साथ दिया। बीसीसीआई का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इतनी अच्छी टीम दी। यह कप जीतने की बहुत खुशी है।"
शेफाली ने कहा, "श्वेता ने कमाल का खेल दिखाया। सिर्फ वह ही नहीं बाकी खिलाड़ी भी बेहतरीन रहे।" उनसे जब पूछा गया कि क्या फरवरी में वह बस यही ट्रॉफी उठाना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, "नहीं, बड़ी वाली (महिला विश्व कप) भी मैं उठाना चाहूंगी।"
शेफाली, इस टूर्नमेंट में आने से पहले 74 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। सीनियर टीम के साथ वह काफी क्रिकेट खेलकर यहां आई हैं। इस अंतरराष्ट्रीय सलामी बल्लेबाज का वह अनुभव इस टूर्नमेंट में भी काम किया। शेफाली ने इस टूर्नमेंट में 193.26 के स्ट्राइक रेट से 24.57 के औसत से 172 रन बनाए।
बर्थडे गिफ्ट में मांगा था विश्व कप
भारत की अंडर -19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने 28 जनवरी यानि कि फाइनल से एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन के गिफ्ट के बारें में जब उनके टीम मेट्स ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें बर्थडे गिफ्ट में विश्व कप चाहिए और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। पहले भारतीय बॉलर्स और फिर भारतीय बैटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को चैंपियन बना दिया। फाइनल मुकाबले में भारत की टीम जोश से सराबोर दिखाई दी।
भारतीय महिलाएं ऐसे बनी चैंपियन
तेज गेंदबाज तितस साधु के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया।
पूरे देश में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और कई अन्य नेताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी।