Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

शेफाली, श्वेता और पार्श्वी आईसीसी की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में

Shafali Varma Cricket
X

शेफाली वर्मा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 30 Jan 2023 4:45 PM GMT

भारत की अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम की तीन सदस्यों कप्तान शेफाली वर्मा, उनकी सलामी जोड़ी श्वेता सहरावत और प्रतिभावान लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा को सोमवार को आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है।

शेफाली की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीता जो महिला क्रिकेट में भारत का पहला विश्व खिताब है।

शेफाली पूरे टूर्नामेंट में बल्ले और सर्वश्रेष्ठ रणनीति से शीर्ष पर रहीं। वह बल्ले से और अधिक प्रदर्शन करना पसंद करती लेकिन जिस गति से उनके रन आए (193.25 पर) उन्होंने उसकी भरपाई कर दी। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 12 चौकों और चार छक्कों से आए थे। वह 172 रनों के साथ टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। गेंद से शेफाली ने सात मैचों में केवल 5.04 की इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए।

दूसरी सलामी बल्लेबाज श्वेता टूर्नामेंट में श्वेता स्टार खिलाड़ी थी। भारतीय उप-कप्तान ने टूर्नामेंट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 92 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे बाकी टूर्नामेंट के लिए माहौल तैयार हो गया। उन्होंने दो और अर्धशतक (यूएई के खिलाफ नाबाद 74 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 61) बनाए और अंत में टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में 99 के औसत और 139.43 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए। टूर्नामेंट में एक अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ, श्वेता से शानदार प्रदर्शन जारी रखने और भविष्य में सीनियर टीम में आने की उम्मीद की जाएगी।

पार्श्वी ने भारत के पहले तीन मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए लेकिन अंतिम चरण में शानदार गेंदबाजी की और छह मैच में 11 विकेट के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं। इस लेग स्पिनर ने टीम के अंतिम सुपर सिक्स मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पांच रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीत में 3/20 और फाइनल में 2/13 से जीत हासिल की, जिसमें इंग्लैंड की शीर्ष स्कोरर रयान मैकडोनाल्ड-गे का विकेट शामिल था।

टीम की अगुआई इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवन्स को सौंपी गई है जबकि टीम की उनकी दो और साथी हना बेकर और एली एंडरसन को इस टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की देवमी विहागा, बांग्लादेश की शोर्ना अख्तर, दक्षिण अफ्रीका की कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की मेगी क्लार्क और पाकिस्तान की अनोशा नासिर भी टीम का हिस्सा हैं।

Next Story
Share it