Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दी 10 विकेट से शिकस्त, शैफाली और स्मृति ने की 174 रनों की अविजित साझेदारी

भारत ने तीन मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

India vs Srilanka
X

भारत बनाम श्रीलंका 

By

Amit Rajput

Published: 4 July 2022 12:19 PM GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से शिकस्त दे दी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को 174 रन का लक्ष्य था। जिसे भारतीय टीम ने महज 25.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में 173 रन पर आलॅआउट हो गई। जहां श्रीलंका की ओर से अमा कंचना ने 83 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डी सिल्वा ने 62 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए। वही अट्टापट्टू ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। भारत के लिए रेणुका सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से स्मृति और शेफाली ओपनिंग करने आयी। इन दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच जिता दिया। शेफाली ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। जबकि स्मृति ने 83 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रन बनाए। उनकी इस पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। भारतीय टीम ने 25.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका का कोई गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं ले पाया।

Next Story
Share it