Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर ने महिला अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम को सम्मानित किया

गणमान्य व्यक्तियों ने विजयी भारत अंडर -19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा, जिसकी बोर्ड सचिव ने पहले घोषणा की थी

सचिन तेंदुलकर ने महिला अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम को सम्मानित किया
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 1 Feb 2023 4:23 PM GMT

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार आयोजित हुए अंडर-19 महिला आईसीसी टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। ऐतिहासिक जीत के बाद शैफाली वर्मा और टीम को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंदर मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया।

सचिन तेंदुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित इस सम्मान समारोह में कहा, ''मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में आपकी जीत का जश्न मनाएगा।''

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ''मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी। आपने भी कई नये सपनों को जन्म दिया है। यह शानदार उपलब्धि है।" उन्होंने कहा, ''इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है।''

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ''डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं। खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिये।''

तेंदुलकर ने कहा कि बीसीसीआई देश में महिला क्रिकेट के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है। "बीसीसीआई क्या करने में सक्षम है और महिला क्रिकेट को समृद्ध बनाने में अधिकारियों का योगदान है, मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम वास्तव में (भविष्य में) अच्छा करेंगे।"

संक्षिप्त सम्मान समारोह के दौरान, जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल थे, गणमान्य व्यक्तियों ने विजयी भारत अंडर -19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा, जिसकी बोर्ड सचिव ने पहले घोषणा की थी।

Next Story
Share it