Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

बीसीसीआई अध्यक्ष चुने गए रोजर बिन्नी, सौरव गांगुली की जगह ली

जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया

roger binny
X

रोजर बिन्नी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Oct 2022 9:23 AM GMT

1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं। रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है। बीसीसीआई की मुंबई में चल रही वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रोजर बिन्नी निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए।

पिछले हफ्ते ही यह साफ हो गया था कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनेंगे। पिछले हफ्ते दिल्ली में बीसीसीआई के अधिकारियों की अहम बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दर्ज किया था। रोजर बिन्नी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कोई और नामांकन प्राप्त नहीं हुआ और वह निर्विरोध बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष चुने गए हैं।

जय शाह को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: सचिव चुना गया। इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सेकिया शामिल हैं।

भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 एकदिवसीय खेलने वाले 67 साल के बिन्नी भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले पद संभाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर हालांकि कोई चर्चा नहीं हुई। आईसीसी का अगला चेयरमैन अगले महीने मेलबर्न में बोर्ड की बैठक के दौरान चुना जाएगा।

Next Story
Share it