Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Road Safety World Series: श्रीलंका ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला, फाइनल में इंडिया लीजेंड्स से होगी टक्कर

सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं।

Road Safety World Series: श्रीलंका ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला, फाइनल में इंडिया लीजेंड्स से होगी टक्कर
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 1 Oct 2022 8:38 AM GMT

रोड़ सेफ्टी विश्व सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं। इस जीत के बाद श्रीलंका लीजेंड्स का फाइनल मुकाबले में सामना सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम इंडिया लीजेंड्स से होगा।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तिलकरत्ने दिलशान की अगुआई वाली टीम श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी वेस्ट इंडीज लीजेंड्स महज 158 रन बनाकर आऊट हो गई।

श्रीलंका की टीम की ओर से उदावटे और सनथ जयसूर्या की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की थी। उदावटे ने 15 तो जयसूर्या ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। वहीं कप्तान दिलशान 7, थरंगा 3, ईशान जयरत्ने ने 31 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। जबकि जे. मेंडिस ने 15 गेंदों में 25, डीसिल्वा ने 11, गुणारत्ने ने 14 तो उडाना ने 11 गेंदों में 16 रन बनाकर स्कोर 172 तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज 158 रन बनाकर आउट हो गई। और सेमीफाइनल मुकाबला हार गई।

Next Story
Share it