क्रिकेट
Road Safety World Series: आमने सामने होंगे दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
अपने पहले मुकाबले में इंडियन लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को तो वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की थी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में बुधवार को होने वाले मुकाबले में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर एक दूसरे से टकराएंगे। इंडिया लीजेंड्स की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन और वेस्ट इंडीज़ लीजेंड्स की तरफ से लारा खेलते हुए नजर आयेंगे।
अपने पहले मुकाबले में इंडियन लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को तो वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की थी।
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने सचिन तेंदुलकर की अगुआई में ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के महज 42 गेंदों में 82 रनों की बदौलत 218 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंडिया लीजेंड्स : नमन ओझा, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा
वेस्टइंडीज लीजेंड्स : ड्वेन स्मिथ, डी मोहम्मद, देवनारिन, के एडवड्र्स, डी हयात, डब्ल्यू पर्किन्स, सुलेमान बेन, देवेंद्र बिशू, मार्लन ब्लैक, क्रिशमार सैंटोकी, डैरेन पॉवेल