Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ऋषि सुनक बने यूके के पीएम, लोग आशीष नेहरा को दे रहे बधाई, सोशल मीडिया पर जमकर हुई मीम्स की बौछार

लोग कह रहे हैं कि दोनों भाई हैं और कभी कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे।

ऋषि सुनक बने यूके के पीएम, लोग आशीष नेहरा को दे रहे बधाई, सोशल मीडिया पर जमकर हुई मीम्स की बौछार
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 25 Oct 2022 10:34 AM GMT

भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं। मामला उस समय मजेदार बन गया जब भारतीय लोग ऋषि की जगह भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को बधाई देने लगे। दरअसल, यूके के नए पीएम और नेहरा का चेहरा काफी हद तक एक दूसरे से मिलता है। लोग कह रहे हैं कि दोनों भाई हैं और कभी कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे।

ट्विटर पर लोगों ने ने नेहरा के मोदी, विराट के साथ के फोटो शेयर कर कमेंट्स किए।

एक यूजर ने लिखा, "आशीष नेहरा को ब्रिटेन का पीएम चुन लिया गया है।"

एक यूजर ने ट्वीट किया कि बधाई हो आशीष नेहरा, क्या सफर रहा है आपका 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने से लेकर 2022 में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने तक।

लोगों ने मजाक करते हुए कई फोटो शेयर की। रितु नाम की यूजर ने आशीष नेहरा के साथ विराट कोहली की बचपन की तस्वीर शेयर की और लिखा, "इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक युवा विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते हुए। हेटर्स इन्हें आशीष नेहरा कहेंगे।"

वहीं डीजे सिंह नाम के यूजर ने लिखा, "ऋषि और आशीष नेहरा भाई थे जो कुंभ के मेले में अलग हो गए थे।"

हालाकि कई ने कन्फ्यूजन दूर करते हुए दोनो के बीच के अंतर को दूर किया। अमित नाम के यूजर ने दोनों की तस्वीर शेयर कर लिखा, "अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं तो बाईं तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं और दाईं तरफ ऋषि सुनक है, जो जल्द इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।"

हालाकि कुछ यूजर्स ने नेहरा के अलावा सुनक और बॉलीवुड अभिनेता जिम सरभ के बीच तुलना भी की है।

Next Story
Share it