Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, हालत में हो रहा सुधार

ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे

ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट, हालत में हो रहा सुधार
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 Jan 2023 11:00 AM GMT

क्रिकेटर ऋषभ पंत को हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें 48 घंटे बाद निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है।अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। लिंगामेंट के सवाल के जवाब में डॉक्टरों ने कहा कि ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां किया जाएगा। इसका फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करेगा।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिल्ली से उत्तराखंड जाते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और कार में आग लग गई थी। इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए। रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पंत के लिए आगंतुकों को फिल्टर करने का उनके पास कोई तंत्र नहीं है। मुलाकात का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 4 बजे से 5 बजे तक है। इस दौरान केवल एक व्यक्ति ही मरीज से मिल सकता है, लेकिन पंत से मिलने अधिक लोग आ रहे हैं। पंत के मुलाकात करने वाले लोगों की भीड़ को अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी समस्या बताया है।

पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक समेत 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Next Story
Share it