क्रिकेट
क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल रुप से घायल हो गए हैं। दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते वक्त उनकी बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण यह हादसा हुआ। ऋषभ कार खुद ड्राइविंग कर रहे थे। हादसा आज सुबह हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैर में चोट लगी है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, 'पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई।' उन्होंने कहा, 'उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।'
प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। वहां पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। आग काफी तेजी से लगी। उस पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कार से निकाला गया और सीधे अस्पताल पहुंचाया गया।