क्रिकेट
तीसरे वन डे मैच में शतक लगाकर ऋषभ पंत ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला रविवार को समाप्त हो गई। जहां भारतीय टीम ने तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेटों से इंग्लैंड की टीम को शिकस्त दे दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
पंत ने अपनी पारी के दौरान कुल 113 गेदों का सामना किया और 16 चौकों तथा 2 छक्कों की मदद से 110.62 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 125 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत की नाबाद 125* और हार्दिक पांड्या के साथ उनकी 133 रन की साझेदारी ने भारत को मैनचेस्टर में तीन मैचों की श्रृंखला के अंतिम एकदिवसीय मैच में 260 रनों का पीछा करने और 2-1 से श्रृंखला जीतने में मदद की। इसी के साथ पंत राहुल द्रविड़ और केएल राहुल जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाजों के क्लब में भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे प्रारूप में एशिया के बाहर शतक लगाया है। वही पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं।
वही मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी और हार्दिक पांड्या (4/24) तथा युजवेंद्र चहल (3/60) के शानदार स्पैल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 259 रनों पर समेट दिया गया। इस दौरान जोस बटलर (60), जेसन रॉय (41) और मोइन अली (34) ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली। 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रीस टोपले ने भारत के शीर्ष क्रम को नष्ट कर दिया और उन्हें 72/4 पर खड़ा कर दिया लेकिन पांड्या-पंत की जोड़ी ने कमाल करते हुए 133 रनों के मैच विजेता पार्टनरशिप की।