Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ़ दुसरे दिन रवींद्र जडेजा ने जड़ा शतक

जडेजा कल जब बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तब भारतीय टीम मुश्किल में थी

Ravindra Jadeja  cricket
X

रवींद्र जडेजा

By

Shivam Mishra

Updated: 2 July 2022 11:43 AM GMT

इंग्लैंड के बिर्मिंघम में हो रहे टेस्ट मैच के दुसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। जडेजा कल जब बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तब भारतीय टीम मुश्किल में थी और भारतीय टीम 92 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद टीम के लिए जडेजा और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रन जोड़े। की

हालंकि पंत 111 गेंदों में 146 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए और पहले दिन का मैच खत्म होने तक जड़ेजा का निजी स्कोर नाबाद 83 रन था। दूसरे दिन उन्होंने 194 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 104 रनों की पारी खेली वहीं इंग्लैंड की धरती पर जड़ेजा का यह पहला शतक है।

बता दें कि दुसरे दिन भारत की टीम 416 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है, जडेजा के साथ मोहम्मद शमी ने 16 और कप्तान बुमराह ने ताबड़तोड़ 16 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 31 रनों की पारी खेली।

इंग्लैड को मिला शुरूआती झटका- अपनी पहली पारी खेलने आई इंग्लैंड की टीम को एलेक्स हेल्स के रूप में शुरूआती झटका लगा चुका है, एलेक्स को कप्तान बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया।

फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 16 रन पर एक विकेट है।

Next Story
Share it