Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

रणजी ट्राॅफी के खिताबी मुकाबले में भिडेगी मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें, बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मैच

एमपी की टीम 23 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहली बार पहुंची है

Mumbai Ranji Team
X

मुंबई रणजी टीम 

By

Amit Rajput

Published: 21 Jun 2022 5:53 PM GMT

मध्य प्रदेश और मुबंई के बीच बुधवार से भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी का खिताबी मुकाबला शुरू होने वाला है। यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होगी। यह खिताबी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एमपी की टीम 23 साल बाद खिताबी मुकाबले में पहली बार पहुंची है। जबकि मुंबई की टीम 47वीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची है। दोनों टीमें मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

इस मुकाबले में हम दोनों टीमों के सफर की बात करें तो मुंबई की टीम इस सत्र में ग्रुप डी में थी। जहां टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जोरदार प्रदर्शन किया और अपने ग्रुप स्टेज में टीम टॉप पर रही। मुंबई की टीम ने 3 मैच खेले जिनमें 2 जीते और एक ड्रॉ रहा। मुंबई ने गोवा और ओडिशा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड पर रिकॉर्ड 725 रन से जीत दर्ज की। जबकि मुंबई ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर हराया और अपने 42वें फाइनल में जगह बनाई।

वही अगर एमपी की बार करें तो एमपी ने भी इस सीजन में शानदार शुरुआत की। उसने पहले मैच में गुजरात को 106 रन से हराया। उसके बाद दूसरे मुकाबले में मेघालय को एक पारी और 301 रन से शिकस्त दी। जबकि केरला के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं अगले मैच में पंजाब को 10 विकेट से हराया। बंगाल के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने 174 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज है। जो कभी भी अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। आईये नजर डालते हैं दोनों टीमों की संभावित टीमों पर:

मध्य प्रदेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), यश दुबे, हिमाशूं मंत्री (विकेटकीपर), शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, अक्षत रघुवंशी, सारंश जैन, कुमार कार्तिकेय, पुनीत दुबे, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तामोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी

Next Story
Share it