Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

T20 World Cup: विजेता को मिलेगा 16 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम

आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि से आधी पुरस्कार राशि मिलेगी।

T20 World Cup: विजेता को मिलेगा 16 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 30 Sep 2022 10:09 AM GMT

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को घोषणा की ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्वकप की विजेता टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि दी जाएगी। आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा कि उपविजेता टीम को विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि से आधी पुरस्कार राशि मिलेगी।

इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लेंगी और यह लगभग एक महीने तक चलेगा। आईसीसी ने कहा, "पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप की तरह इस बार भी सुपर 12 चरण में होने वाले 30 मैचों में जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को 40,000 डॉलर मिलेंगे।"

आठ टीमों को सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश दिया गया है। इनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। अन्य आठ टीम पहले दौर में खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। इनमें ग्रुप ए में नामीबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई और ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को करीब 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 6.52 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, सेमीफाइनल में हारने वाली टीम भी भारी रकम उठाएगी। सेमीफाइनल मुकाबला जो भी टीम हारती है उसे 3.26 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, टी20 विश्वकप के सुपर 12 में जीत दर्ज करने वाली टीम को 32 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। जबकि सुपर 12 एग्जिट वाल वाली टीम को 57 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं फर्स्ट राउंड जीतने पर और एग्जिट होने पर 32-32 लाख रुपये रुपये मिलेंगे।

T20 विश्व कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि

विजेता – 13 करोड़ रुपये

उपविजेता – 6.52 करोड़ रुपये

सेमीफाइनल हारने पर – 3.26 करोड़ रुपये

सुपर 12 जीत – 32 लाख रुपये

सुपर 12 एग्जिट – 57 लाख रुपये

पहले दौर की जीत – 32 लाख रुपये

पहले दौर से बाहर निकलने पर – 32 लाख रुपये

Next Story
Share it