Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा महिला टी20 चैलेंजर के लिए कप्तान बनाई गईं

युवा भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मौका है

poonam yadav
X

पूनम यादव

By

Bikash Chand Katoch

Published: 17 Nov 2022 12:08 PM GMT

भारतीय खिलाड़ियों पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा को रायपुर में 20 नवंबर से खेली जाने वाली सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी के लिए गुरुवार को चार संबंधित टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया। चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल 26 नवंबर को होगा।

युवा भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मौका है। मार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत ए: पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, एस सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसात, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे और एस अनुषा।

भारत बी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), शेफाली वर्मा, धारा गुर्जर, युवाश्री, अरुंधति रेड्डी, निशु चौधरी, हुमेइरा काजी, देविका वैद्य, एसएस कलाल, मोनिका पटेल, एसएल मीना, सिमरन दिल बहादुर, तान्या सपना भाटिया और लक्ष्मी यादव।

भारत सी: पूजा वस्त्रकार (कप्तान), एस मेघना, प्रिया पुनिया, सिमरन शेख, तरन्नुम पठान, केपी नवगिरे, अंजलि सिंह, राशि कनौजिया, सरन्या गढ़वाल, कीर्ति जेम्स, कोमल जांजड़, अजिमा संगमा, ऋचा घोष और ममता।

भारत डी: स्नेह राणा (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (वीसी), अश्विनी कुमारी, डी. हेमलता, कनिका आहूजा, जसिया अख्तर, यस्तिका भाटिया, प्रियंका प्रियदर्शिनी, शिखा पांडे, एसबी पोखरकर, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, अपर्णा मंडल और सुषमा वर्मा।

Next Story
Share it