क्रिकेट
पूजा वस्त्राकर महिला बिग बैश लीग में शामिल
स्मृति मंधाना और पूनम यादव के बाद तीसरी भारतीय खिलाड़ी
डब्ल्यूबीबीएल यानी महिला बिग बश लीग में ब्रिसबेन की ओर से खेलेंगी, पूजा वस्त्राकर। ऑलराउंडर के तौर पर डब्ल्यूबीबीएल फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने पूजा को अपनी टीम में जगह दी है।
आपको बता दें महिलाओं की बिग बैश लीग, ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता है। इसमें अब तक दो भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और पूनम यादव हिस्सा ले चुकी हैं। लेकिन अब पूजा वस्त्राकर भी इस श्रेणी में शामिल हो गई हैं। दाएं हाथ की गेंदबाज होने के साथ-साथ पूजा बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करना उनकी आदत है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूजा 23 एकदिवसीय मैच, 27 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। अब पूजा का चयन डब्लू बी बी एल में हुआ है। लेकिन, इससे पहले पूजा राष्ट्रमंडल खेलों में भी खेलती दिखाई देंगी।
आपको बता दें कि आज यानी 28 जुलाई से राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन शुरू हो रहा है। जिसमें 92 साल के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। जहाँ भारत की टीम में पूजा वस्त्राकर भी शामिल हैं। टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है कि वह बर्मिंघम से पदक जीतकर आए।