Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

अब बीसीसीआई कसेगा उम्र का घोटाला करने खिलाड़ियों पर नकेल, सही उम्र की जांच के लिए लेकर आ रहे नया साफ्टवेयर

इसके आने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड उम्र घोटाले करने वाले खिलाड़ियों पर नकेल कस सकेगा

अब बीसीसीआई कसेगा उम्र का घोटाला करने खिलाड़ियों पर नकेल, सही उम्र की जांच के लिए लेकर आ रहे नया साफ्टवेयर
X
By

Amit Rajput

Published: 23 July 2022 3:05 PM GMT

भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी दुनिया सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। भारत में क्रिकेट मे जिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है वैसे तकनीकों का इस्तेमाल दुनिया के बहुत ही कम देशों में किया। इन तकनीक के माध्यम से क्रिकेटर और बोर्ड को काफी फायदा पहुंचता है। अब इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट बोर्ड और एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड उम्र घोटाले करने वाले खिलाड़ियों पर नकेल कस सकेगा।

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रायोगिक तौर पर उम्र धोखाधड़ी का पता लगाने के लिए मौजूदा 'टीडब्ल्यूथ्री' पद्धति के साथ एक सॉफ्टवेयर का उपयोग करेगा, जिसका उद्देश्य नतीजे को तुरंत प्राप्त करने के साथ लागत में 80 प्रतिशत तक की बचत करना है। आयु धोखाधड़ी के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाने वाला बीसीसीआई फिलहाल उम्र निर्धारण के लिए 'टीडब्ल्यूथ्री' पद्धति (बाएं हाथ और कलाई के एक्स-रे पर आधारित) का उपयोग करता है।

वर्तमान पद्धति में हर परीक्षण की लागत 2400 रुपये है और इसके परिणाम आने में तीन से चार दिन का समय लगता है जबकि 'बोनएक्सपर्ट सॉफ्टवेयर' का प्रस्तावित उपयोग तात्कालिक परिणाम देगा और लागत केवल 288 रुपये होगी। पूरी प्रक्रिया की व्याख्या करते हुए बीसीसीआई के नोट में कहा गया, आयु की पुष्टि के लिए बीसीसीआई पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खिलाड़ियों की कलाई का एक्स-रे कराता है और फिर राज्य क्रिकेट संघ एक्स-रे कॉपी को बीसीसीआई एवीपी (आयु सत्यापन विभाग) के पास भेजता है।

इसको लेकर एक नोट जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि बीसीसीआई एवीपी अपने पैनल के दो स्वतंत्र रेडियोलॉजिस्ट को भेजता है। रेडियोलॉजिस्ट इसका आकलन कर अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपता है और इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता है। 38 राज्य संघों के खिलाड़ियों की निगरानी के लिए बीसीसीआई के पास चार रेडियोलॉजिस्ट हैं। इसके मुताबिक, बोर्ड प्रयोग पर राज्य संघों के साथ काम करेगा। बोर्ड हालांकि अपने डेटाबैंक में सीमित संख्या में एक्स-रे पर चल रहे परीक्षण डेटा से संतुष्ट हैं, फिर भी हम इससे पूरी तरह संतुष्ट होने के लिए सभी संघों में बड़ी संख्या में एक्स-रे (लगभग 3800) के साथ सॉफ्टवेयर की जांच करना चाहते हैं।

बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाले टूर्नामेंट में कई बार आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में कई बार धोखाधड़ी के मामले सामने आये हैं। जून 2019 में, जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख आलम को गलत जन्म प्रमाण पत्र जमा करने का दोषी पाए जाने के बाद दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। इससे पहले अंडर-19 विश्व कप स्टार मंजोत कालरा, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बल्लेबाज अंकित बावने उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें अपनी उम्र छुपाने का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई ने अगस्त 2020 में अपने पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए सही आयु बताने की एक स्वैच्छिक योजना शुरू की थी। बीसीसीआई में उम्र को लेकर धोखाधड़ी करने वाले क्रिकेटरों को दो साल के लिए प्रतिबंधित करने का प्रावधान है।

Next Story
Share it