Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

जय शाह के बयान से खफा हुए पीसीबी प्रमुख रमीज राजा, भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की दी धमकी

एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाले जय शाह के बयान पर पाकिस्तान के पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं।

जय शाह के बयान से खफा हुए पीसीबी प्रमुख रमीज राजा, भारत में होने वाले विश्व कप से हटने की दी धमकी
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 19 Oct 2022 8:20 AM GMT

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा न करने और एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाले जय शाह के बयान पर पाकिस्तान के पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं। रमीज राजा ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को जवाब देते हुए कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आते हैं तो वह भी अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, आईसीसी के 50 ओवरों का विश्व कप 2023 में भारत में होने जा रहा है। जिसको लेकर पाकिस्तान ने हिस्सा नही लेने के लिए बोला है।

मालूम हो कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एससीसी) के कार्यकारी बोर्ड के फैसले के अनुसार पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप की मेजबानी करनी है। खास बात है कि एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं।

मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद जय शाह ने कहा कि भारत एशिया कप तटस्थ स्थल पर खेलेगा। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से हटने पर विचार कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक,"पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है क्योंकि वह यह भी जानता है कि अगर इन बड़ी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा।" इस खबर को लेकर जब पीसीबी से जब पूछा गया तो उन्होंने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया।

सूत्रों ने कहा,"एक विकल्प जिस पर विचार किया जा रहा है वह एसीसी से बाहर होना है क्योंकि जब एसीसी अध्यक्ष इस तरह का बयान देता है तो पाकिस्तान का उस संस्था में बने रहने का कोई मतलब नहीं है।"

पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा,"अभी हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन हम परिस्थितियों पर गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे उचित मंच पर यह मसला उठाएंगे।"

खबरों की माने तो पीसीबी अध्यक्ष राजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शाह के बयान से नाराज़ है जिसके चलते उन्होंने कुछ कड़े फैसले लेने का निर्णय लिया हैं।

Next Story
Share it