Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

क्रिकेट के मैदान पर फिर वापसी करेंगे पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सत्र का होंगे हिस्सा

एलएलसी के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलेंगे

Parthiv Patel
X

पार्थिव पटेल

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 16 July 2022 7:37 AM GMT

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। पार्थिव सितंबर में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के दूसरे सत्र का हिस्सा होंगे।

37 साल के पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के साथ इस लीग में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन भी शामिल हैं।

पार्थिव पटेल के अलावा 3 अन्य पूर्व खिलाड़ी स्पिनर प्रज्ञान ओझा, ऑलराउंडर रीतिंदर सोढी और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने भी लीग की प्लेयर्स ड्राफ्ट प्रक्रिया का हिस्सा बनने की पुष्टि कर दी है।

बता दें टूर्नामेंट का शुरुआती चरण ओमान में खेला गया था जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भारत, एशिया और वर्ल्ड इलेवन, तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया। एलएलसी के दूसरे सत्र में चार टीमें और 110 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलेंगे।

Next Story
Share it