क्रिकेट
दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप के लिए भारत नही आयेगी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की तरफ से भी इस पूरे मामले पर निराशा जताई गई है।
देश में चल रहे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अब पाकिस्तान की टीम भारत नही आ पाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के भारतीय फैंस बेहद उत्साहित थे, लेकिन अब वह दोनों देश के बीच के मुकाबले का मजा नही ले पाएंगे।
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महंतेश जीके ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की तरफ से भी इस पूरे मामले पर निराशा जताई गई है।
इस मामले में ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "इस तरह पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार थी। हमारी टीम साल 2012 और साल 2017 में रनर अप थी।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान टीम ने भारतीय उच्चायोग से पासपोर्ट प्राप्त कर लिया, लेकिन पाकिस्तान टीम को वीजा जारी नहीं किया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि विदेश मंत्रालय से समय पर पाकिस्तान टीम को वीजा की मंजूरी नहीं मिली।"
गौरतलब है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के मुखिया रमीज राजा के बीच बयानों का गर्माहट चल रही। जय शाह के एशिया कप वाले बयान से पाकिस्तान बौखलाया हुआ हैं।