Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

महिला आईपीएल पर क्या है स्टार प्लेयर्स की राय, हरमनप्रीत और स्मृति ने गिनाए फायदे

स्टार खिलाड़ियों का मानना है कि महिला आईपीएल से नई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बदलाव में ढलने में मदद मिलेगी।

महिला आईपीएल पर क्या है स्टार प्लेयर्स की राय, हरमनप्रीत और स्मृति ने गिनाए फायदे
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 5 Dec 2022 3:16 PM GMT

महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में होना तय हुआ है, जिसके लिए भारतीय महिला खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि महिला आईपीएल से नई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बदलाव में ढलने में मदद मिलेगी।

एक शो के दौरान हरमनप्रीत ने कहा, "आईपीएल उन खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच होगा जो काफी अच्छी हैं। आपको पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रातों-रात अपना रवैया और मानसिकता नहीं बदली जा सकती।"

उन्होंने कहा, ''आईपीएल में जब लड़कियों विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा तो उन्हें मंच मिलेगा, उन्हें समझ आएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है।''

कप्तान हरमनप्रीत ने आगे कहा, "जब लडकियां भारतीय टीम के लिए खेलेंगी तो उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा क्योंकि अभी जो खिलाड़ी घरेलू टीम से चुनी जाती हैं, मैं कभी कभी देखती हूं कि उन्हें पता ही नहीं होता कि अपनी रणनीति में बदलाव कैसे करना है।"

वहीं दमदार बल्लेबाज स्मृति ने महिला आईपीएल की तुलना द हंड्रेड और डब्ल्यूबीबीएल (महिला बिग बैश लीग) जैसी लीग के साथ की। स्मृति ने कहा, ''महिला क्रिकेट को लेकर हम बात करते हैं कि किस तरह इससे बैंच स्ट्रेंथ मजबूत होगी। लेकिन असल में तथ्य यह है कि इससे घरेलू क्रिकेटरों को बहुत फायदा होगा क्योंकि इस तरह की लीग में खेलने के अनुभव से महिला क्रिकेट में काफी चीजों का हल निकलेगा।''

उन्होंने कहा, ''हमने देखा है कि बिग बैश और द हंड्रेड से कैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की घरेलू ढांचे को फायदा मिला है। इसलिए मुझे असल में खुशी है कि भारतीय टीम को महिला आईपीएल से काफी फायदा होगा। इससे घरेलू स्तर पर खेलने वाली लड़कियों को भी फायदा होगा।"

इन दोनों के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स का कहना है कि महिला आईपीएल भारत में खेल को नए स्तर पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, ''महिला आईपीएल से भारत में महिला क्रिकेट में काफी चीजें बदल जाएंगी। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ मंच होगा जबकि भारतीय टीम ने विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेलों जैसे सभी बड़े टूर्नामेंटों में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।''

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने पिछले साल में काफी मेहनत की है, जिसकी वजह से टीम ने कई कामयाबी हासिल की हैं। जहां एक ओर टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, श्रीलंका को टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला में हराया, तो वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतकर और इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर 3-0 से हराकर एतिहासिक क्लीन स्वीप किया। इतना ही नहीं टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप भी देश के नाम किया हैं।

Next Story
Share it