क्रिकेट
घने जंगल में पेड़ से लटका मिला ओडिशा की महिला क्रिकेटर का शव, दो दिन से थी लापता
शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
ओडिशा की महिला क्रिकेटर का शव शुक्रवार को पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई 11 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत उनके कोच पुष्पांजलि सरकार ने बृहस्पतिवार को कटक के मंगलाबाग पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस द्वारा की गई छान बीन के बाद राजश्री का शव अथागढ़ क्षेत्र में गुरूदिझाटिया जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस को अभी तक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है।
हालाकि पुलिस ने बताया, "उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि राजश्री की हत्या की गयी है।"
पुलिस के मुताबिक पहले राजश्री की स्कूटी एवं हेलमेट आठगड़ के ओरंदा जंगल में मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जंगल में महिला क्रिकेटर की तलाश कर रही थी। पुलिस को जहां से हेलमेट एवं स्कूटी मिली थी वहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर जंगल में राजश्री का लटके हुए अवस्था में शव बरामद हुआ है। हालांकि, यह हत्या है या आत्महत्या इस संदर्भ में पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है। पुलिस दोनों संभावनाओं को लेकर जांच कर रही है।
घरवालों ने बताया कि राजश्री ओडिशा महिला सीनियर टीम में खेलती थी। पुडुचेरी में होने वाले एक दिवसीय मैच में खेलने के लिए 25 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई थी, जिसमें राजश्री का नाम भी शामिल था। टीम के साथ राजश्री कटक बज्रकबाटी में मौजूद एक होटल में रहकर प्रशिक्षण ले रही थी। 11 जनवरी को वह अपने होटल से निकली और फिर वापस नहीं आयी।
शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अब यह मामला हत्या का है या आत्महत्या यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।