क्रिकेट
एमएस धोनी के सरल स्वभाव का ताजा उदाहरण आया सामने, घुटने का इलाज करा रहे मात्र 40 रूपये में
एम एस धोनी अक्सर मैदान के बाहर चकाचौंध से दूर सरल जिंदगी जीते हुए नजर आते हैं
भारत के कैप्टन कूल यानि एम एस धोनी जितना मैदान के अंदर कूल और शांत नजर आते हैं। उतना ही वें मैदान के बाहर सरल और साधारण स्वभाव के व्यक्ति नजर आते हैं। एम एस धोनी अक्सर मैदान के बाहर चकाचौंध से दूर सरल जिंदगी जीते हुए नजर आते हैं। अब उनके सरल स्वभाव और साधारण जिंदगी से जुड़ी खबर सामने आयी है। जिसके अनुसार वें अपना घुटने का दर्द का इलाज के लिए किसी बड़ी अस्पताल की जगह एक पुराने वैद्य के पास जाते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल एमएस धोनी पिछले कुछ समय से घुटने के दर्द से परेशान है, जिसका इलाज वे किसी बड़े डॉक्टर या अस्पताल में कराने की बजाय वैद्य से करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घुटने के दर्द के इलाज के लिए धोनी हर 4 दिन में एक बार वैद्य के पास जाते हैं और इसके लिए उन्हें फीस के तौर पर सिर्फ 40 रुपए देने होते है। इएम एस धोनीस वैद्य का नाम वंदन सिंह खेरवार है, जो रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग के कटिंगकेला के बाबा गलगली धाम में रहते हैं। वंदन ने बताया कि धोनी पिछले 1 महीने से उनके पास आते हैं और हर्बल दवा से इलाज करा रहे हैं।
वही आपको बता दें कि एम एस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा मैदान के बाहर अक्सर अपने घर पर कुछ अलग अलग गतिविधियां करते हुए नजर आते हैं। जिनसे जुड़ी तस्वीरें अक्सर उनकी पत्नी साक्षी सोशल मीडिया पर शेयर करती है।