Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

कोरोना से ठीक हुई आलराउंडर एस मेघना जल्द ही जुड़ेगी भारतीय टीम के साथ

पूजा वस्त्रकर अभी भी बेंगलुरु में क्वारंटीन में रहेंगी

S Meghana
X

मेघना 

By

Amit Rajput

Published: 28 July 2022 2:45 PM GMT

आज से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गयी। जहां पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुई, भारतीय बल्लेबाज एस मेघना कोविड संक्रमण से पूरी तरह उबर चुकी हैं और शुक्रवार तक बर्मिंघम में मौजूद भारतीय राष्ट्रमंडल खेल दल के साथ जुड़ जाएंगी।

पूजा वस्त्रकर अभी भी बेंगलुरु में क्वारंटीन में रहेंगी और उनके लिए इसकी अवधि शनिवार तक होगी। उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दो निगेटिव कोविड टेस्ट आने और अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही मिल सकेगी। पूजा के लिए रविवार से पहले भारत से बाहर जाने के कोई आसार नहीं हैं और इसका मतलब है वह अगले बुधवार बारबेडोस के विरुद्ध आखिरी लीग मैच से पहले भारत के लिए नहीं खेल सकेंगी। अब तक बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़यिों के स्वास्थ्य पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।

वही आपको बता दें कि अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों का नाम लिए बिना बताया था कि भारतीय दल में कोविड केस हुए थे। भारत का खेमा सोमवार को बर्मिंघम के लिए रवाना हुआ था और उसके एक दिन बाद भारतीय ओलिंपिक संघ के एक अधिकारी ने दो पॉज़िटिव केस की पुष्टि की थी। भारतीय टीम ने अब तक बर्मिंघम में दो अभ्यास सेशन रखे हैं। इससे पूर्व उन्होंने 10 दिनों का कैंप में हिस्सा लिया था जहां क्रिकेट कौशल के अलावा फिटनेस पर ध्यान रखा गया।

Next Story
Share it