क्रिकेट
23 साल बाद रणजी फाइनल में मध्य प्रदेश, 41 बार की चैंपियन मुंबई से होगा मुकाबला
इससे पहले एमपी ने 1998-99 में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी
इस बार के रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला पहले से कुछ ख़ास होने वाला है क्योंकि इस बार रणजी के फाइनल मुलाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने क्वालिफाई किया है। हिमांशु मंत्री (165 और 21) और कुमार कार्तिकेय (3/61 और 5/67) के शानदार प्रदर्शन की मदद से मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची। टीम ने सेमीफाइनल में बंगाल को 174 रनों से हराया।
आपको बता दें कि मध्य प्रेदश की टीम 88 साल के रणजी इतिहास में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले एमपी ने 1998-99 में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें कर्नाटक ने मध्य प्रदेश को हरा दिया था।जिसके बाद मध्य प्रदेश की टीम कभी फाइनल तक का सफर नही पूरा कर पाई। इस बार उसने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है जिसमें उसका मुकाबला 41 बार की चैंपियन मुंबई से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टीडियम में खेला जाएगा।
रणजी ट्रॉफी 2021-22 का फाइनल मुकाबला 22 जून से 26 जून के बीच होगा। मध्यप्रदेश की टीम 23 साल बाद फाइनल में पहुंची है, जबकि मुंबई ने 47वीं बार फाइनल में जगह बनाई है।