क्रिकेट
Legends League Cricket: खुला गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स का खाता, भीलवाड़ा किंग्स को बड़े अंतर से दी मात
इंडिया कैपिटल्स ने यह मैच 78 रन से जीता
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के तहत लखनऊ के स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से मात दे दी। इंडिया के लिए जिमबाब्वे के क्रिकेटर सुलेमान मिरे ने बड़ी भूमिका निभाते हुए महज 38 गेंदों में 82 रन बनाकर टीम को 198 रन तक पहुंचाने में मदद की थी। जवाब में खेलने उतरी भीलवाड़ा टीम 120 रन पर ऑल आऊट हो गई। इंडिया कैपिटल्स ने यह मैच 78 रन से जीता।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर तन्मय श्रीवास्तव 27 और नमन ओझा 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राजेश बिश्नोई ने 15, यूसुफ ने 14 और कप्तान इरफान ने 17 रन बनाए। वहीं टीम के कई बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए और भिलवाड़ा किंग्स की पूरी टीम महज 120 रनों पर सिमट गई। इस तरह गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों से मैच जीत लिया। इंडिया कैपिटल्स के लिए रजत भाटिया, प्रवीण ताम्बे और पंकज सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
इससे पहले इंडिया कैपिटल्स के लिए सोलोमन ने 82 और हैमिल्टन ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जिसके बदौलत टीम 5 विकेट पर 198 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा। वहीं कप्तान गौतम गंभीर फिर फेल हुए और सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भीलवाड़ा की ओर से स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, इंडिया कैपिटल्स के लिए पंकज सिंह और प्रवीण तांबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। पंकज सिंह ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, स्पिनर प्रवीण तांबे ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।
लखनऊ के बाद अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट नई दिल्ली शिफ्ट हो रही है, जहां 22, 24 और 25 सितंबर को तीन मुकाबले खेले जाने हैं। और इनकी शुरुआत गुरुवार को गुजरात जाएंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत से होगी।