Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Legends Cricket League: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 रन से हराकर हासिल की पहली जीत

हरभजन सिंह की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए।

Legends Cricket League: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 रन से हराकर हासिल की पहली जीत
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 27 Sep 2022 9:03 AM GMT

कटक के बाराबाती स्टेडियम में सोमवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 रनों से हरा दिया, और अपनी पहली जीत हासिल की हैं।

हरभजन सिंह की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसके जवाब में इरफान पठान की कप्तानी वाली किंग्स टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और हार गई।

विजेता टीम की ओर से जेसी राइडर के 47, तातेंदा ताएबू के 54, कोरी एंडरसन के 24 और मोहम्मद कैफ के 32 रन बनाए। राइडर और ताएबू ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 64 गेंदों पर 109 रनों की साझेदारी। राइडर 35 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के लगाने के बाद यूसुफ पठान के द्वारा आउट हुए। हालांकि कोरी और कैफ ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कोरी 168 और कैफ 170 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं गेंदबाजी में टाइगर्स के लिए दिलहारा फर्नांडो ने 31 रन देकर चार विकेट लिए।

जबकि भीलवाड़ा किंग्स की ओर से टीनो बेस्ट ने हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए जबकि यूसुफ को दो सफलता मिली। फिडेल एडवर्ड्स और कारिया ने एक-एक विकेट लिया। बल्लेबाजी में यूसुफ ने शानदार प्रदर्शन किया। युसूफ ने 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 21 गेंदों पर 42 रन बनाए।

Next Story
Share it