Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स को हराकर इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल में बनाई जगह

इंडिया कैपिटल्स की ओर से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और वेस्टइंडीज स्टार एशले नर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स को हराकर इंडिया कैपिटल्स ने फाइनल में बनाई जगह
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 3 Oct 2022 8:52 AM GMT

जोधपुर में रविवार को खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली हैं। इंडिया कैपिटल्स की ओर से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और वेस्टइंडीज स्टार एशले नर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को 227 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अपने शुरूआती तीन विकेटें जल्दी खो दी। कप्तान गौतम गंभीर 1 रन, डवेन स्मिथ 24 रन जबकि हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद टेलर और नर्स की साझेदारी ने शानदार प्रदर्शन कर 3 गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

टेलर ने 39 गेंदो में 84 रनों की तेज पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे। उन्हीं के साथी नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए। उनहोंने 28 गेंदों 60 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।

वहीं गेंदबाजी की बात करे तो इंडिया कैपिटल्स की ओर से मिशेल जॉनसन ने सर्वअधिक दो विकेट चटकाए।

Next Story
Share it