Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

जानिए कौन है दीपक हुड्डा, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास

11 साल की उम्र से शुरू किया प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना

जानिए कौन है दीपक हुड्डा, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास
X
By

Amit Rajput

Published: 29 Jun 2022 1:12 PM GMT

भारत और आयरलैंड के बीच चल रही दो टी20 मैचों की सीरीज मंगलवार को समाप्त हुई। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस सीरीज को जिताने में दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपक ने भारत की ओर से सीरीज में सर्वाधिक 151 रन बनाए, इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। आईये जानते है यही दीपक की कहानी के बारे में कि दीपक ने किस तरह क्रिकेट खेलना शुरू किया और इस मुकाम तक कैसे पहुंचे।

हरियाणा में हुआ जन्म

दीपक हूडा का जन्म 19 अप्रैल 1995 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उनके पिता जगबीर हूडा वायु सेना अफसर के रूप में कार्यरत हैं और वे जिला स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रह चुके है। उनका भाई आशीष हूडा भी उनके साथ क्रिकेट खेला करते थे, लेकिन उनको कंधे पर चोट लगने के कारण क्रिकेट खेलना बंद करना पड़ा। उनके पिता ने उनको और भाई को क्रिकेट सिखाने के लिए यूथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब भेजा। लेकिन उनके भाई को कंधे में चोट लग गई जिसके कारण वें आगे क्रिकेट खेलना जारी नहीं रख पाए।

11 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का किया फैसला

दीपक जब 11 साल की उम्र के थे। तब उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनना हैं। तब उनके पिता ने उन्हें कहा कि "किसी भी खेल में बड़े लेवल पर करियर बनाना आसान नहीं होता, तुम्हारे पास अपना करियर चुनने का अभी काफी वक्त है।" उनके पिता की यह बात सुनने के बाद भी वह निराश नहीं हुए और अपने क्रिकेटर बनने के सपने को बरकरार रखा. वह जब गेंदबाजी करते थे, तब उनके कोच ने उनको सिर्फ बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर ध्यान देने को कहा मगर दीपक ने विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते रहे फिर जब उन्होंने अपने कोच को अपनी स्पिन गेंद फेक कर दिखाई तो उनके कोच उनकी गेंदबाजी को देखकर काफी प्रभावित हुए और उन्हें एक स्पिन आलराउंडर बनने की सलाह दी।

2014 में खेला अंडर 19 वर्ल्ड कप

इसके बाद दीपक सबसे पहले सुर्खियों में तब आए जब वें 2014 के अंडर 19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में चुने गए। लीग स्टेज के सभी मैचों इंडियन टीम जीत गयी मगर क्वार्टर फाइनल में इंग्लैण्ड ने इंडिया को हरा दिया। दीपक ने 19 मार्च 2013 को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी-20 डेब्यू किया। उन्होंने फर्स्ट-क्लास में बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए दोहरा शतक बनाया है।

राजस्थान के लिए आईपीएल डेब्यू

इसके बाद दीपक ने अपना आईपीएल डेब्यू 10 अप्रैल 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंद में 30 रन बनाए। उस सीजन के अगले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए मात्र 25 गेंद में 50 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का ख़िताब हासिल किया था। दीपक को आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रूपए में अपने साथ शामिल किया था और अगले तीन सीजन में फिर से उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। इसके बाद वें पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएटंस की तरफ से आईपीएल में नजर आए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू

दीपक हुड्डा ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जहां पहले मैच में उन्होंने नाबाद 26 रन बनाए थे। उन्होंने इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भी डेब्यू किया। दीपक ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया और कई सारे रिकार्ड अपने नाम कर लिए।

Next Story
Share it