क्रिकेट
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले के एल राहुल हुए चोटिल, अब यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
9 जून यानि गुरुवार से शुरु हो रही भारत और साउथ अफ्रीका की 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। सीरीज से शुरू होने के पहले टीम के कप्तान के एल राहुल को चोट लग गई है। जिसके कारण वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। अब के एल राहुल की जगह टीम की कमान रिषभ पंत संभालेगें। जबकि टीम के नए उपकप्तान हार्दिक पंड्या होगें।
रिषभ पंत पहली बार भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएगा। अब तक उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम की कमान संभाली है। जहां पिछले साल उन्होंने अपनी टीम को प्लेआॅफ तक पहुंचाया था। जबकि इस सीजन उनकी टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी। रिषभ की कप्तानी देखना दिलचस्प होगी। साथ ही हार्दिक पंड्या भी पहली बार भारतीय टीम के उपकप्तान बनाया गए। तो उनके प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होगी।
वही 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से बड़ी महत्वपूर्ण होगी। इस सीरीज में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जिन्होंने पिछले दिनों आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था। सभी युवा खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेगें।