Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

कीरोन पोलार्ड ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल से लिया संन्यास, मुंबई इंडियंस के लिए संभालेंगे नई जिम्मेदारी

पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद पोलार्ड ने मंगलवार को आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं।

कीरोन पोलार्ड ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल से लिया संन्यास, मुंबई इंडियंस के लिए संभालेंगे नई जिम्मेदारी
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 15 Nov 2022 11:24 AM GMT

क्रिकेट की सबसे बड़ी लेगी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। जिसके लिए हर टीम रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर रही हैं। इसी सिलसिले में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने टीम में 13 सीजन तक खेलने बाद खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल के करियर को अलविदा कह दिया।

पांच बार की चैंपियन टीम के साथ चर्चा के बाद पोलार्ड ने मंगलवार को आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं। हालाकि वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे और टीम के नये बल्लेबाजी कोच का पद संभालेंगे।

पोलार्ड ने कहा, ''मेरे लिये यह फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और साल खेलना चाहता था, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ चर्चा के बाद मैंने आईपीएल करियर को खत्म करने का फैसला किया।''

35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ''इस अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी ने इतना कुछ हासिल किया है और मैं समझता हूं कि अब उस में कुछ बदलाव की जरूरत है। अगर मैं अब मुंबई की टीम के लिए नहीं खेलता हूं तो खुद को इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकता हूं। एक बार आप मुंबई इंडियन्स का हिस्सा बन जाते है तो हमेशा इसी के साथ रहते है।''

बता दें पोलार्ड यूएई में होने वाले 'इंटरनेशनल लीग टी20' में मुंबई की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।

जिसको लेकर उन्होंने कहा, ''यह मुंबई इंडियन्स के लिए भावनात्मक अलविदा नहीं है, हालांकि मैं आईपीएल में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने के साथ-साथ मुंबई इंडियन्स अमीरात के साथ खेलने के लिए तैयार हूं।''

गौरतलब है कि पोलार्ड के नाम आईपीएल में 189 मैचों में 3412 रन है। उन्होंने 2010 में इस टीम के लिए पदार्पण किया था।

Next Story
Share it