Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2022 से बाहर, बीसीसीआई ने किया कन्फर्म

बुमराह को लेकर बीसीसीआई प्रबंधन में बीते कुछ दिनों से काफी उठा-पठक रही है

Jasprit Bumrah Cricket
X

जसप्रीत बुमराह

By

Bikash Chand Katoch

Published: 3 Oct 2022 6:00 PM GMT

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है। बुमराह की चोट पर विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। इससे टीम इंडिया को टी20 विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत को उनकी कमी खलेगी, क्योंकि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की आखिरी ओवरों में बॉलिंग बेहद सामान्य स्तर की रही है। बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई जल्द ही मार्की टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह नए क्रिकेटर की घोषणा करेंगे

बुमराह को लेकर बीसीसीआई प्रबंधन में बीते कुछ दिनों से काफी उठा-पठक रही है। पहले बीसीसआई ने खबर दी थी कि चोट के कारण बुमराह को विश्व कप से बाहर कर दिया गया है। फिर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का बयान आया कि अभी बुमराह की चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। प्राथमिक जांच में यह इतना बड़ा मामला नहीं लग रहा है। इसको लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट करेंगे।

गांगुली के इस बयान के बाद टीम इंडिया के फैंस को विश्वास था कि यह मार्की प्लेयर टी20 विश् कप में जरूर दिखेगा। इसी बीच इस विश्वास को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बयान के साथ और बढ़ाया था। द्रविड़ ने साफ कहा था कि बुमराह अभी बाहर नहीं है। उनकी चोट पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। इसको लेकर स्थिति जल्द स्पष्ट करेंगे।

बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में लिखा गया है, "बोर्ड की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया है यह फैसला विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद ही लिया गया बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मास्टरकार्ड तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था बीसीसीआई जल्द ही जसप्रीत बुमराह की जगह किसी नए दूसरे खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल करेगा"

भारत टी20 विश्व कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Next Story
Share it