Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

आईसीसी ने जारी की ताजा रैकिंग, जसप्रीत बुमराह बने एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में लिए थे 6 विकेट

Jasprit Bumrah Cricket
X

जसप्रीत बुमराह

By

Amit Rajput

Published: 13 July 2022 10:10 AM GMT

भारत के जसप्रीत बुमराह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वें हर फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रहे हैं और दुनिया के सभी बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं। इसका नमूना हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भी देखने को मिला था। जहां बुमराह ने एकदिवसीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन का लाभ उन्हें ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। जहां बुमराह 3 पायदान की छलांग के अब एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

बुमराह अब 718 अंक के साथ आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर एक पर रहे हैं। वही उनके बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट है। जिनके 712 अंक है। वही तीसरे नंबर 681 अंक के साथ पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी मौजूद हैं। बुमराह के अलावा अन्य कोई और भारतीय गेंदबाज टाॅप 10 में शामिल नहीं है। टाॅप 10 में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और राशिद खान भी शामिल है। जो क्रमशः 5वें, 9वें और 10वें पायदान पर मौजूद हैं।

वही आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में अब भी पाकिस्तान के बाबर आजम 892 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनके बाद उनके ही हमवतन इमाम उल हक 815 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं। जिनके 803 और 802 अंक हैं। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज टाॅप 10 में शामिल नहीं हैं। वही टी20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में शानदार शतक के बाद सूर्यकुमार यादव 732 अंक के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नंबर 5 पर पहुंच गए हैं।

Next Story
Share it