Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

अगले साल पुराने प्रारूप में लौटेगा आईपीएल और महिला आईपीएल का आयोजन - सौरव गांगुली

कोविड-19 महामारी नियंत्रण में है और इसलिए आईपीएल लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेली जाएगी

Womens IPL
X

महिला आईपीएल

By

Bikash Chand Katoch

Published: 22 Sep 2022 12:33 PM GMT

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सत्र से कोविड-19 से पहले के अपने मूल प्रारूप में वापसी करेगा, जिसमें टीमें अपने घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलती थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में बोर्ड से मान्यता प्राप्त इकाइयों को अवगत करा दिया है।

वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण आईपीएल कुछ स्थानों पर ही आयोजित किया गया। वर्ष 2020 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन स्थानों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खाली स्टेडियमों में किया गया था। वर्ष 2021 में इस टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन चार स्थानों दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में किया गया।

लेकिन अब महामारी नियंत्रण में है और इसलिए यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेली जाएगी। गांगुली ने राज्य इकाइयों को भेजे गए संदेश में कहा, ''आईपीएल को अगले साल से घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान पर मैच खेलने के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने तय स्थल पर खेलेंगी।''

बीसीसीआई इसके अलावा अगले साल के शुरू में बहु प्रतीक्षित महिला आईपीएल का आयोजन करने की भी योजना बना रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को सभी राज्य संघों से पत्र लिखकर कहा कि हम अगले साल की शुरुआत में महिला आईपीएल शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड अगले साल की शुरुआत में ही पहला महिला आईपीएल करवाएगा। गांगुली ने राज्य संघों को 2022-23 के लिए घरेलू अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सत्र पर महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए पत्र में कहा कि हम महिला आईपीएल पर काम कर रहे हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वुमन बिग बैश लीग करवा रहा है। इसी तरह इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी वुमन क्रिकेट सुपर लीग और द हंडर्ड फॉर्मेट में महिला क्रिकेटरों को मौके दे रही है। अब बीसीआई द्वारा वुमन आईपीएल शुरू करने से देश की महिला क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार होने की उम्मीद है। आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजी पहले ही अपनी महिला टीम बनाने की घोषणा कर चुकी हैं।

महिला आईपीएल के अलावा बीसीसीआई लड़कियों के अंडर-15 एक दिवसीय टूर्नामेंट को भी आयोजित करने जा रहा है।

Next Story
Share it