Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IPL Auction 2023: नीलामी के लिए जारी हुई खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट

23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी-नीलामी के लिए इन नामों की सूची को भेजी जाएगी। इस सूची में 405 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

IPL Auction 2023: नीलामी के लिए जारी हुई खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 13 Dec 2022 5:01 PM GMT

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपनी अंतिम आईपीएल 2023 नीलामी सूची की घोषणा की हैं।

23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली मिनी-नीलामी के लिए इन नामों की सूची को भेजी जाएगी। इस सूची में 405 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

इससे पहले 991 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची में से कुल 369 खिलाड़ियों को 10 टीमों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेकिन टीमों द्वारा छत्तीस अतिरिक्त खिलाड़ियों का अनुरोध किया गया , और अंतिम सूची में जोड़ा गया। जिसके बाद इस सूची में कुल 405 खिलाड़ी बनते हैं जिन्हें टाटा आईपीएल 2023 नीलामी में उतारा जाएगा।

इन 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 4 खिलाड़ी सहयोगी देशों के हैं।

बता दें 2 करोड़ उच्चतम आरक्षित मूल्य है जिसमें 19 विदेशी खिलाड़ियों को उच्चतम ब्रैकेट में रखा जाना है। जिसके बाद फ्रेंचाइजी के लिए शेष नीलामी पूल 206.5 करोड़ रुपए है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे बड़ी नीलामी राशि 42.25 करोड़ रुपए है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम 7.05 करोड़ रुपए शेष हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए की सैलरी कैप के अलावा 5 करोड़ रुपए अतिरिक्त होंगे।

पंजाब किंग्स ने एक बार फिर मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाकर सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को जिम्मेदारी सौंपी, जो अब मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे। 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में हैं। मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल 1 करोड़ के आधार मूल्य वाले 20 क्रिकेटरों की सूची में दो भारतीय खिलाड़ी हैं।

Next Story
Share it