Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IPL Auction: 16वें संस्करण के लिए 23 दिसंबर को होगी नीलामी, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा

नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा देखा जा सकता हैं।

IPL Auction: 16वें संस्करण के लिए 23 दिसंबर को होगी नीलामी, जानें किस टीम के पास है कितना पैसा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 21 Dec 2022 11:47 AM GMT

क्रिकेट के सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली हैं। नीलामी का हिस्सा बनने के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन अंत में 405 खिलाड़ियों का नाम बोली के लिए फाइनल किया गया, जिनमें से अधिकतम 87 स्लॉट 10 फ्रेंचाइजी द्वारा भरे जाने के लिए मौजूद हैं। नियम के अनुसार हर फ्रेंचाइजी के पास कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में हर फ्रेंचाइजी को पूरे बजट का 75 फीसदी खर्च करने की छूट है।

बता दें आईपीएल की मिनी नीलामी कोच्चि में 2:30 बजे से शुरू होनी हैं। नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा देखा जा सकता हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर की जाएगी जहां से भी दर्शक देख सकते हैं।

किस टीम के पास बचा कितना पैसा?

सनराइजर्स हैदराबाद - 42.25 करोड़ रुपए

17 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 13 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

पंजाब किंग्स - 32.20 करोड़ रुपये

12 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 9 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।लखनऊ सुपर जायंट्स -

लखनऊ - 23.35 करोड़ रुपए

4 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 10 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस - 20.55 करोड़ रुपए

अभी 12 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 9 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स - 20.45 करोड़ रुपए

9 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स - 19.45 करोड़ रुपए

7 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 5 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

गुजरात टाइटंस - 19.25 करोड़ रुपए

10 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली है, जिसमें 7 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स - 13.20 करोड़ रुपए

13 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली है, जिसमें 9 भारतीय और 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 8.75 करोड़ रुपए

9 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

कोलकता नाइट राइडर्स - 7.05 करोड़ रुपए

14 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली, जिसमें 11 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

सभी टीमों की मौजूदा टीम:

चेन्नई सुपर किंग्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह ,दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना

मुंबई इंडियंस

रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ , आकाश मधवाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन किए गए खिलाड़ी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप

पंजाब किंग्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर , हरप्रीत बराड़

गुजरात टाइटन्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद

लखनऊ सुपर जायंट्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई

सनराइजर्स हैदराबाद

रिटेन किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल , केसी करियप्पा

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी , मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल


Next Story
Share it