Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

IPL 2023 Retention : मुंबई इंडियंस से बाहर हुए पोलार्ड, जानें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर से पहले ही बीसीसीआई को भेज दी है।

IPL 2023 Retention : मुंबई इंडियंस से बाहर हुए पोलार्ड, जानें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 14 Nov 2022 2:57 PM GMT

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज जल्दी ही होने वाला हैं। जिसके लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित किया जायेगा। बीसीसीआई ने नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। जिसके लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पहले ही बीसीसीआई को भेज दी है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल माने जाने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने कुल 10 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा, देवल्ड ब्रूइस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स और तिलक वर्मा को रिटेन किया गया है। वहीं फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, टाइमल मिल्स, मयंक मार्कंडे और ऋतिक शौकिन को रिलीज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बेहद खराब रहा था।

मुंबई के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 4 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। चेन्नई ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस और दीपक चाहर को रिटेन किया है, जबकि क्रिस जॉर्डन, एडम मिलने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर को रिलीज किया गया हैं।

बता दे इससे पहले सीजन में सीएसके ने एमएस धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को अपना नया कप्तान बनाया था, हालाकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले जडेजा ने खुद कप्तानी छोड़ दी थी। और यही वजह है कि जडेजा के नेतृत्व में भी चेन्नई का भी पिछला सीजन खराब रहा।

Next Story
Share it